October 7, 2025 03:47:40 pm

कलियर पुलिस की नवरात्र सौगात,ऑपरेशन रिकवरी के तहत ₹8 लाख से ज़्यादा क़ीमत के 44 खोए मोबाइल लौटाए

Loading

कलियर पुलिस की नवरात्र सौगात,ऑपरेशन रिकवरी के तहत ₹8 लाख से ज़्यादा क़ीमत के 44 खोए मोबाइल लौटाए

​कलियर पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से खोज निकाले 44 गुमशुदा स्मार्टफोन्स

tahalka1news

​कलियर । त्योहारी सीज़न के बीच, हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी है। नवरात्रों के शुभ अवसर पर, थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक विशेष पहल के तहत ₹8 लाख से ज़्यादा कीमत के 44 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपकर उनके मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है।

​एसएसपी हरिद्वार, प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रिकवरी’ के सार्थक परिणाम के रूप में सामने आई है। एसएसपी ने चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी के लिए CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

कलियर पुलिस ने इन निर्देशों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की तकनीकी मदद से खोए हुए इन 44 स्मार्टफोन्स को सफलतापूर्वक ट्रैक कर रिकवर किया। इन सभी मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख 11 हज़ार आंकी गई है।

​मोबाइल फोन खो देने के बाद अक्सर लोग उन्हें वापस पाने की उम्मीद छोड़ देते हैं। ऐसे में, जब इन मोबाइल स्वामियों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उन्हें उनका कीमती फोन वापस मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल पाकर उन्होंने हरिद्वार पुलिस और विशेष रूप से थाना कलियर पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अपना आभार जताया। यह अभियान न केवल लोगों का खोया हुआ सामान वापस दिला रहा है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को भी बढ़ा रहा है।​’ऑपरेशन रिकवरी’ हरिद्वार पुलिस की तकनीकी दक्षता और जन-सेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रमुख खबरे