उत्तराखण्ड के समस्त हज आवेदकों का चयन संपन्न, प्रथम किश्त जमा करने की अंतिम 11 अक्टूबर होगी जमा tahalka1news
![]()
उत्तराखण्ड के समस्त हज आवेदकों का चयन संपन्न, प्रथम किश्त जमा करने की अंतिम 11 अक्टूबर होगी जमा
tahalka1news
कलियर । 2025 उत्तराखण्ड राज्य के हज आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी हुई है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के सर्कुलर संख्या 11 दिनांक 29 सितंबर 2025 के अनुसार, राज्य की वैटिंग सूची 01 से 142 तक के समस्त हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है। इस चयन के बाद राज्य में अब कोई भी आवेदक प्रतीक्षा सूची में नहीं है।चयनित आवेदकों के लिए आवश्यक है कि वे प्रथम किस्त की राशि ₹1,52,300/- प्रत्येक आवेदक के तौर पर 11 अक्टूबर 2025 तक जमा करें। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में पे-इन-स्लिप द्वारा, या ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in या सुविधा ऐप पर जमा कर सकते हैं।इसके साथ ही, आवेदकों को मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक डॉक्टर से बनवाना अनिवार्य है, जिसका प्रारूप हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मेडिकल सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर सहित हज आवेदन फार्म की प्रति, सॉलमन् डिक्लेरेशन, पासपोर्ट डिक्लेरेशन, दो रंगीन फोटो (सफेद पृष्ठभूमि), कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की छायाप्रति, तथा पासपोर्ट के प्रथम व अंतिम पृष्ठ की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां 16 अक्टूबर 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस, पिरान कलियर में जमा करना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए आवेदक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के दूरभाष नंबर 01332-297520 पर संपर्क कर सकते हैं।यह सूचना हज यात्रा के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः समय पर आवश्यक भुगतान एवं दस्तावेज प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि हज यात्रा में कोई बाधा न आए।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान