उत्तराखण्ड के समस्त हज आवेदकों का चयन संपन्न, प्रथम किश्त जमा करने की अंतिम 11 अक्टूबर होगी जमा tahalka1news

उत्तराखण्ड के समस्त हज आवेदकों का चयन संपन्न, प्रथम किश्त जमा करने की अंतिम 11 अक्टूबर होगी जमा
tahalka1news
कलियर । 2025 उत्तराखण्ड राज्य के हज आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी हुई है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के सर्कुलर संख्या 11 दिनांक 29 सितंबर 2025 के अनुसार, राज्य की वैटिंग सूची 01 से 142 तक के समस्त हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है। इस चयन के बाद राज्य में अब कोई भी आवेदक प्रतीक्षा सूची में नहीं है।चयनित आवेदकों के लिए आवश्यक है कि वे प्रथम किस्त की राशि ₹1,52,300/- प्रत्येक आवेदक के तौर पर 11 अक्टूबर 2025 तक जमा करें। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में पे-इन-स्लिप द्वारा, या ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in या सुविधा ऐप पर जमा कर सकते हैं।इसके साथ ही, आवेदकों को मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक डॉक्टर से बनवाना अनिवार्य है, जिसका प्रारूप हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मेडिकल सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर सहित हज आवेदन फार्म की प्रति, सॉलमन् डिक्लेरेशन, पासपोर्ट डिक्लेरेशन, दो रंगीन फोटो (सफेद पृष्ठभूमि), कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की छायाप्रति, तथा पासपोर्ट के प्रथम व अंतिम पृष्ठ की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां 16 अक्टूबर 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस, पिरान कलियर में जमा करना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए आवेदक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के दूरभाष नंबर 01332-297520 पर संपर्क कर सकते हैं।यह सूचना हज यात्रा के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः समय पर आवश्यक भुगतान एवं दस्तावेज प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि हज यात्रा में कोई बाधा न आए।