कलियर पुलिस ने पुत्र की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
![]()
कलियर पुलिस ने पुत्र की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
tahalka1news
कलियर । थाना पिरान कलियर पुलिस ने पुत्र की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामला ग्राम रांघड़वाला थाना क्षेत्र का है, जहां पिता ने पारिवारिक कलह और शराबखोरी से परेशान होकर अपने ही बेटे की जान ले ली।
घटना 22 अगस्त 2025 की है। फरियादी सोनू पुत्र राजपाल निवासी माण्डूवाला, थाना फतेहपुर, सहारनपुर ने थाना कलियर में तहरीर दी थी कि उसके पिता घसीटा पुत्र मेहरचंद (उम्र 59 वर्ष) निवासी ग्राम रांघड़वाला ने अपने पुत्र सन्नी की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल, रुड़की भेजा। पूछताछ में आरोपी घसीटा ने स्वीकार किया कि उसका बेटा सन्नी लंबे समय से शराब का आदी था और परिजनों से मारपीट करता रहता था। घटना के दिन भी उसने शराब के लिए पैसे मांगे और इनकार पर पिता से हाथापाई करने लगा। इसी दौरान गुस्से में आए पिता ने पास पड़े चाकू से वार कर दिया, जिससे पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस विवेचना में पाया गया कि घटना पूर्व नियोजित हत्या नहीं, बल्कि अचानक हुए विवाद और आक्रोश में गैर इरादतन हत्या (धारा 105 BNS) की श्रेणी में आती है। आरोपी को घटनास्थल से बरामद चाकू सहित गिरफ्तार कर 24 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में शामिल:थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व0उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 उमेश कुमार (चौकी प्रभारी इमलीखेडा), अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 बबलू कुमार, हे0का0 जमशेद अली, का0 भादूराम और का0 आविद अली शामिल रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर