नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी 15 घंटे में गिरफ्तार, कप्तान के निर्देश पर पुलिस की बड़ी सफलता
![]()
नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी 15 घंटे में गिरफ्तार, कप्तान के निर्देश पर पुलिस की बड़ी सफलता

धनपुरा कांड में दो समुदाय से जुड़े मामले में पुलिस हाई अलर्ट पर
tahalka1news
हरिद्वार । थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में नाबालिक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को महज़ 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
मामला बेहद संवेदनशील था, क्योंकि यह दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा था और पीड़िता नाबालिक थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने खुद मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए।
शिकायत के मुताबिक, धनपुरा पथरी निवासी तीन युवकों ने अपनी ही गांव की एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अरविंद पुत्र सुशील उम्र 19 वर्ष, निवासी धनपुरा को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
घटना के मद्देनजर गांव और आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार