October 26, 2025 09:11:03 pm

ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कलियर क्षेत्र से 5 बहुरूपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Loading

ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कलियर क्षेत्र से 5 बहुरूपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Tahalka1news

कलियर । माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना पिरान कलियर पुलिस ने कांवड़ मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पांच बहुरूपी ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

ये सभी व्यक्ति कांवड़िया वेशभूषा धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसी भ्रामक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। पुलिस के अनुसार, इनकी हरकतों से मेले में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिससे भीड़ के उग्र होने और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी।

गिरफ्तार बहुरूपी बाबाओं ने अपना नाम झाफर पुत्र मुन्शी निवासी खडखोडी, थाना कुलई बाजार, जिला महाराजगंज (उ.प्र.), उम्र 60 वर्ष और साबिर पुत्र कय्युम निवासी कडजन बाजार, जिला सिपोल (बिहार), उम्र 45 वर्ष एवं सलीम पुत्र मौ. साकिर निवासी कटरा पठानान, थाना दक्षिण, फिरोजाबाद (उ.प्र.), उम्र 55 वर्ष
भीम सैन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जहांगीरपुरी, नई दिल्ली, उम्र 52 वर्ष,मौ. हसन पुत्र सगीर निवासी दाह गांव, थाना दोघट, जिला बागपत (उ.प्र.), हाल निवासी बेडपुर, थाना कलियर, उम्र 40 वर्ष बताया है।

पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। SSP हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य कांवड़ मेले में धर्म के नाम पर पाखंड फैलाने वालों पर शिकंजा कसना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

हरिद्वार पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

प्रमुख खबरे