July 11, 2025 11:15:29 pm

रेप के आरोपी से 1.40 लाख रूपये की रिश्वत लेते हेंड कंस्टेबल गिरफ्तार, 17 दिनों से अवैध रूप से थाने में बिठाने पर थाना प्रभारी संस्पेंड

Loading

अलवर (तहलका1 न्यूज़ ) : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थाने में 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उक्त रिश्वत एक रेप के आरोपी को छोड़ने के एवज में ली जा रही थी। मामले में थानाध्यक्ष व उनके रीडर को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए अलवर एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी विजय कुमार मीणा ने बताया कि 1 अगस्त 2022 को उन्हें शिकायत मिली थी कि रेप के आरोपी को छोड़ने के एवज में बानसूर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह कविया द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। हरसोली (कोटकासिम) निवासी मुकेश देवी के अनुसार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह कविया ने उनके पति सतीश कुमार को पिछले 17 दिनों से अवैध रूप से थाने में बैठा रखा है। पति को गिरफ्तार नहीं करने और केस रफा-दफा करने के बदले उनसे 1 लाख 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।
जिसके बाद एएसपी विजय कुमार मीणा ने शिकायत का सत्यापन करवा कर डीएसपी महेंद्र मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। मंगलवार 2 अगस्त को रात्रि के लगभग 8 बजे मुकेश देवी थाने पहुंची और रिश्वत के 1.40 लाख रुपये हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दिये। जिसके बाद पहले से बाहर मौजूद एसीबी की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को 1.40 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के एएसपी ने बताया कि 16 जुलाई 2022 को बानसूर थाने में एक महिला ने हरसौली (अलवर) निवासी सतीश कुमार जाट के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतीश कुमार को 16 जुलाई को पकड़कर तब से ही थाने में ही बैठा रखा था। पुलिस ने 17 दिन तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई और एसओ व अन्य कर्मचारी मामले को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे।

एएसपी विजय कुमार ने बताया कि महिला ने अपने पति को पुलिस के चुंगल से छुड़ाने के लिए अपने गहने बेचकर 1.40 लाख रुपए इकट्ठे किए थे। महिला थानाध्यक्ष कविया और हेड कांस्टेबल से अपने पति को छोड़ने की विनती कर रही थी, लेकिन वे पैसों की डिमांड कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे