June 23, 2025 05:50:24 pm

निरीक्षण::एसपी देहात एवं सीओ रूड़की ने किया कलियर थाने का तिमाही निरीक्षण,अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रख रखाव के दिये दिशानिर्देश

Loading

निरीक्षण::एसपी देहात एवं सीओ रूड़की ने किया कलियर थाने का तिमाही निरीक्षण,अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रख रखाव के दिये दिशा निर्देश

Tahalka1news

कलियर । शुक्रवार को एसपी देहात शेखर चंद सुयाल व सीओ रूड़की नरेंद्र पंत द्वारा कलियर थाने का छमाही और त्रैमासिक निरीक्षण किया गया है।

इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों में शास्त्रों की हैंडलिंग कराई और शस्त्र की साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये‌।साथ ही कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस सीएएस साॅफ्टवेयर के संबंध में सभी पुलिस कर्मियों को साॅफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने पोर्टलों के माध्यम से ऑनलाइन होने वाली शिकायतों व चरित्र सत्यापन आदि की रिपोर्ट पुलिस कर्मियों द्वारा समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही माल खानें का निरीक्षण किया और वर्तमान में लंबित मुकदमों की स्थिति का अवलोकन करते हुए माल निस्तारण के लिए प्रचलित विधिक प्रकिया पूर्ण कराते हुए माल के निस्तारण की कार्यवाही कराने के लिए माल खाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने ने थाना कार्यालय के सभी अभिलेखो की जांच-पड़ताल करने हेतु थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने हवालात की नियमित सफाई व्यवस्था एवं कैदियों को दिए जाने वाले कम्बल तथा थाने की रसोई में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और माल खाना व अस्लाह एम्यूनेशन की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया है।उन्होंने क्षेत्र में चलाएं जा रहें सत्यापन अभियान की जानकारी करते हुए बाहरी प्रदेश से आनेवाले कामगारों के चलते पैदा होने वाली संवेदनशीलता से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है।इसके अलावा थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान उन्होंने ने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम को चैक किया और सीसीटीवी कैमरों को बेहतर गति देने के निर्देश दिए हैं।साथ ही थानाध्यक्ष के साथ सभी उपनिरीक्षकों एवं समस्त पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया।

इस दौरान कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक बबलू सिंह चौहान,उपनिरीक्षक उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल सुनील चौहान आदि मौजूद रहें।