June 23, 2025 06:41:31 pm

मोहम्मद आरिफ ने राज्य हज समिति मे अधिशासी अधिकारी का संभाला कार्यभार,हुआ जोरदार स्वागत

Loading

मोहम्मद आरिफ ने राज्य हज समिति मे अधिशासी अधिकारी का संभाला कार्यभार,हुआ जोरदार स्वागत

Tahalka1news

कलियर । मोहम्मद आरिफ अनुसचिव लोकायुक्त उत्तराखण्ड देहरादून को राज्य हज समिति का नया अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कलियर शरीफ पहुंचकर हज हाउस मे कार्यभार ग्रहण किया गया है।

पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने दरगाह हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अली अहमद साबीर ए पाक (रह.)के रोज़े मुबारक पर चादरपोशी कर देश की उन्नति और हज यात्रा 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की दुआएं मांगी। चादर की आगवानी दरगाह के सुपरवाइजर राव सिंकदर हुसैन ने की।पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी,उत्तराखण्ड राज्य हज समिति मोहम्मद आरिफ द्वारा राज्य हज समिति के हज अधिकारी मोहम्मद अहसान व समस्त स्टॉफ के साथ परिचय बैठक का आयोजन किया और उन्हें बुके प्रदान कर स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी,उत्तराखण्ड राज्य हज समिति मोहम्मद आरिफ द्वारा हज यात्रा 2025 कि तैयारियों का जायजा लिया गया।उन्होंने कहा कि हज का कार्य बड़ा महत्वपूर्ण व समयबद्ध एवं समर्पण का कार्य होता है और इसे समय से पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले हाज़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिये जाने के लिये इस वर्ष हज यात्रियों कि फ्लाईट और रिहाईश एक साथ कराये जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालें हज यात्रियों की 2025 की यात्रा को पूर्ण रूप से सफल कराना प्राथमिकता में सुमार है और इसके लिए अथक प्रयास रहेंगे।इस दौरान उन्होंने चयनित हज यात्रियों को मुबारकबाद दी।वही हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने बताया कि संभावित माह अप्रैल के अंतिम माह तक उत्तराखण्ड प्रदेश के हज यात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया जायेगा,जिसके लिये समस्त तैयारियां गतिमान है। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ में हज अधिकारी मोहम्मद अहसान,लेखाकार रफत हुसैन,अब्दुल कादिर,मौ० इज़हारूल हक, गुलशन,अरशद,नासिर हुसैन, अज़ीम रज़ा,अब्दुल सलाम, मोहम्मद अज़ीम,अमजद अली सभासद आदि उपस्थित रहे।