June 23, 2025 05:46:24 pm

मुठभेड़::भगवानपुर पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़,एक घायल

Loading

मुठभेड़::भगवानपुर पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़,एक घायल

Tahalka1news

कलियर । थाना भगवानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। वहीं फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कांबिंग जारी की हुई है।

वही सूचना पर एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल ने रुड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की है।एसएसपी हरिद्वर ने बताया है की बदमाश अंशुल व इसके साथी ने फ़रवरी माह मे पुहाना रोड पर एक लूट की घटना को अंजाम दिया था तभी से पुलिस इनको तलाश कर रही थी सोमवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि अंशुल व उसका साथी कुँजा बहादुरपुर रेलवे फाटक के समीप बाइक सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है की आज पुहाना मे हुई लूट का पटापेक्ष हो गया है पकड़े गए बदमाश का नाम अंशुल निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर है। जबकि फरार उसके साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।