सफलता::लग्जरी कार से मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब,दो नशा तस्कर गिरफ्तार
![]()
सफलता::लग्जरी कार से मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब,दो नशा तस्कर गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपीयों के पास से पुलिस ने 44 पेंटी अंग्रजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है।जबकि आरोपीयों का अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा,जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

उक्त शराब का जखीरा नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी के लिए मतदाता में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था।साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने अथवा एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज़िलेभर में अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राजनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईमलीखेड़ा भगवानपुर रोड़ पर इनोवा कार का पिछा करते हुए कार को रोका गया और कार में बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।कार की तलाश लेने पर उसमें रखी अवैध अंग्रेजी शराब की 44 पेंटी हरियाणा मार्का को बरामद किया गया है।

जबकि आरोपीयों का एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा,जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।साथ ही पुलिस ने आरोपीयों की लग्जरी कार को भी सीज कर दिया है।पुलिस पूछताछ मेंए आरोपीयों ने अपना नाम सनी पुत्र सोमपाल व पारस पुत्र मनोज निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया है और अपने फरार साथी का नाम शुभम संदेह थाना यमुनानगर हरियाणा बताया है।साथ ही पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, उप निरीक्षक उमेश कुमार ,हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी,आनंद कुमार,इलियास,कांस्टेबल अमित,आबिद अली,वसीम, सचिन सिंह आदि मौजूद रहें।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर