नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर की अपने पक्ष मे जनता से वोटो की अपील

नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर की अपने पक्ष मे जनता से वोटो की अपील
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के पति नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर जनता से वोटो की अपील की है।
मिल रहे सर्वे समाज के समर्थन से उत्साहित होकर कस्बे के बेडपुर,मुकरबपुर में डोर टू डोर अपने पक्ष में लोगों से वोटो की अपील की है।सर्वो समाज के मिल रहे समर्थन से नाजिम प्रमुख उत्साहित और संतुष्ट नजर आ रहे हैं जिससे कि सभी प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है
नाजिम प्रमुख द्वारा लोगों से वोटो की अपील करते हुए कहा है कि इस बार कस्बे की जनता उनकी पत्नी नगमा को भारी मतों से चुनाव जीताकर बोर्ड मे भेजनें काम करे,उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी की जीत क्षेत्र की जीत होगी और मे क्षेत्र की जनता के लिए रात दिन सेवक बनकर कार्ये करुगा ,कस्बे की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाया जाएगा और मेरे द्वारा क्षेत्र में नाले नालिया, प्रकाश पथ,स्वास्थ्य,सड़के और जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यहां की जनता को मेरे द्वारा दिलवाया जाएगा,उन्होंने कहा है कि मैं पूर्व की भांति ही जनता की सेवा करता रहूंगा।और मेरे द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा नाजिम प्रमुख को बड़े बुजुर्ग दुआओं से नवाज़ रहे हैं जिससे कि वह उत्साहित और संतुष्ट नजर आ रहे हैं।नाजिम प्रमुख को मिल रहे समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है नाजिम प्रमुख द्वारा जिस तेजी से कस्बे की जनता का दिल जीतकर समर्थन ले रहे हैं लग रहा है कि आने वाले कुछ समय में चुनाव की भौगोलिक स्थिति कुछ और ही होगी,और समीकरण बदले हुए नजर आएंगे