मुठभेड़::कलियर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गौतस्कर घायल

कलियर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गौतस्कर घायल
ग्रामीण के घेर से गाय को चोरी ले जा रहा था
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर थाना पुलिस ने एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ में आरोपी के पैर गोली लगी है और पुलिस ने आरोपी को सिविल अस्पताल रूड़की में भर्ती कराया है,जहां उसका उपचार चल रहा है।
आरोपी एक ग्रामीण के घर से गाय को चोरी करके गौकशी के लिए लेकर जा रहा था और आरोपी ने दो भैंस अन्य गांव से चोरी की थी।इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध पूर्व के आधा दर्जन से अधिक ज़िले के विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।साथ ही पुलिस आरोपी के विरुद्ध विधि कार्यवाही करने में जुट गई है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात एक गौतस्कर ग्राम हद्दीवाला के एक घर से दो गाय को चोरी कर गौकशी के लिए लेकर जा रहा था और गौतस्कर द्वारा 29 दिसम्बर की रात को दो भैंस कोटा मछारहेडी से चोरी की गई थी।चोरी के मामले में पिड़ितो द्वारा कलियर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसएसपी हरिद्वार के आदेशाअनुसर एवं एसपी देहात और पुलिस क्षेत्राधिकारी रूड़की के निर्देशाअनुसार कलियर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त बढाई गई पुलिस टीम द्वारा बैड़पुर चौक पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक गौतस्कर एक गोवंश को क्रूरता पूर्वक माजरी चौक व कोटा मछारहेडी वाले रास्ते रतमाऊ नदी के पास से लेकर जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची गौतस्कर बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और बदमाश नदी की ओर भागने लगा तो पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाश के ऊपर जवाबी फायर की तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी।गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया और वह निचे जमीन पर गिर पडा। बदमाश के गिरते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे घायल अवस्था में पुलिस ने सिविल अस्पताल रूड़की में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार चल रहा है।पुलिस द्वारा पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम पता अनीश पुत्र इरफान निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया है।साथ ही आरोपी का अपराधिक इतिहास ठीक नहीं है और आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस आरोपी के विरुद्ध विधि कार्यवाही करने में जुट गई है।
अपराधी का इतिहास
1.मु0अ0स0 63/24 धारा 3/5/21गोवंश संरक्षण अधि0
भगवानपुर
2 मु0अ0सं0 585/24 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 भगवानपुर
3 मु0अ0सं0 888/24 धारा 303(2)BNS भगवानपुर
4.मु0अ0सं0 910/24 धारा 303(2)BNS थाना भगवानपुर
5 .मु0अ0सं0 198/18 धारा 380/411 थाना कलियर
6.मु0अ0सं0171/20 धारा 379 IPC थाना कलीयर
7-मु0अ0स0 508/24 धारा 303(2) बीएनएस धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश .संरक्षण अधि0 भगवानपुर चालानी थाना कलियर
8-मु0अ0स0 521/24 धारा 303(2) बीएनएस धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 भगवानपुर चालानी थाना कलियर
9.मु0अ0स0 12/25 धारा 109(1)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कलियर
पुलिस टीम में सीओ रूड़की नरेंद्र पंत,कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी,उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज,उमेश कुमार, उपनिरीक्षक ईमलीखेड़ा वीरेंद्र नेगी,हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी,बबलू,आनंद,रविंद्र बालियान,इलियास,कांस्टेबल अमित कुमार,वसीम अहमद,आबिद,सुनिल,चालक निरज राणा आदि मौजूद रहें।