कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान को मिला महमूदपुर में मिला पूर्ण समर्थन,भीड़ को देखकर लग रहा है की बदलाव की तरफ चल रही है जनता

कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान को मिला महमूदपुर में मिला पूर्ण समर्थन,भीड़ को देखकर लग रहा है की बदलाव की तरफ चल रही है जनता
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । निकाय चुनाव मे कलियर नगर पंचयात अध्यक्ष पद कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बनो के पति अकरम प्रधान को मेहमूदपुर मे पूर्ण समर्थन मिला है।
समर्थन में महमूदपुर मे उमड़ी भीड़ देखकर अकरम प्रधान गदगद नजर आए हैं ।मिल रहे समर्थन को देखकर अकरम प्रधान ने कहा है की इस बार कलियर नगर पंचायत की जनता बदलाव चाहती है।
कलियर मे पूर्ण बदलाव की बयार बह रही है और मे जनता का बहुत आभारी हूं और अपील करता हूं कि मेरी पत्नी हाजरा बानो के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर ज्यादा से ज्यादा वोटो से जीताकर अध्यक्ष बानाये मे कस्बे वासियों को सरकार द्वारा चलाई जाए योजना का लाभ और यहां के जनता के मूलभूत सुविधाओं का निवारण करने का कार्य करूंगा।
उन्होंने कहा कि इस भीड़ को देखकर लग रहा है कि जनता बदलाव की तरफ चल पड़ी है।इसीलिए मुझे हर वर्ग का प्यार और पूर्ण समर्थन मिल रहा है।