October 26, 2025 03:59:17 am

नगर पंचायत ईमली खेड़ा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजबाला सैनी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन,कार्यकर्ताओं की उमड़ बड़ी भीड़

Loading

नगर पंचायत ईमली खेड़ा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजबाला सैनी के मुख्य चुनाव कार्यालय का सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया फीता काटकर उद्घाटन

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक और मुनीश सैंनी ने हवन पूजन के साथ फीता काटकर किया।

कलियर विधानसभा की ईमली खेड़ा नगर पंचायत से भाजपा ने राजबाला सैनी को प्रत्याशी बनाया है।इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजबाला सैनी के कार्यालय के उद्धघाटन के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इमलीखेड़ा की जनता इस बार पूरे उत्साह और जोश के साथ भाजपा के साथ है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पर राजबाला सैनी समेत अन्य नौ सभासद प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे और जीतने के बाद नगर पंचायत संवारने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा की इमलीखेड़ा की जनता इस बार कमल खिलाएगी और राजबाला सैनी को भारी मतों से विजयी बनाकर इतिहास रचेगी। इस दौरान राजबाला सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्यामवीर सैनी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , मुनीश सैनी,अनिल पाल,ब्रह्मपाल सैनी,शुसील चौहान,प्रमोद कुमार पंकज पाल, देशराजकर्णवाल ,संजय ,सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहें।

प्रमुख खबरे