October 26, 2025 03:57:23 am

नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद से शिक्षित उम्मीदवार शबनम अंजुम चुनावी लहर में उत्तरी मैदान में,मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन

Loading

नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद से शिक्षित उम्मीदवार शबनम अंजुम चुनावी लहर में उत्तरी मैदान में,मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सभी प्रत्याशियों से शिक्षित उम्मीदवार एडवोकेट शबनम अंजुम ने अपनी चुनावी लहर में मैदान में उतरकर सभी प्रत्याशियों के छक्के छुड़ा दिए शबनम अंजुम ने डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोटो की अपील की है।

स्थानीय जनता द्वारा उम्मीदवार एडवोकेट शबनम अंजुम को सर्व समाज समर्थन दे रहे हैं स्थानीय जनता का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पढ़े-लिखे और शिक्षित होना जरूरी है राजनीति में सरकार द्वारा चलाई जा रही जा योजनाओं का लाभ भी पढ़ा लिखा इंसान ही ला सकता है। एडवोकेट शबनम अंजुम समझदार लगनशील कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी है और उच्च शिक्षा प्राप्त है और वकील है इनके चुनाव जीतने से नगर पंचायत की जनता को लाभ मिलेगा

वही नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी शबनम अंजुम ने कहा है कि उनके पति अकरम साबरी निवर्तमान सभासद है और समाज सेवा में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं उन्होंने कहा है कि कस्बे की जनता ने उन्हें जिताकर भेजने का काम करे तो उनकी पहली प्राथमिकता नगर पंचायत कलियर के विकास को लेकर होगी उन्होंने कहा है कि यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसका लाभ मेरे द्वारा यहां की जनता को दिलाया जाएगा

निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम महिलाओं के बीच में जाकर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है और महिलाओं से समर्थन की अपील कर रही है।और जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। अध्यक्ष पद की चुनावी दौड़ में अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।

प्रमुख खबरे