October 27, 2025 06:45:20 am

कलियर पुलिस ने स्मेक तस्कर को किया गिरफ्तार 3.30 ग्राम स्मेक की बरामद

Loading

कलियर पुलिस ने स्मेक तस्कर को किया गिरफ्तार 3.30 ग्राम स्मेक की बरामद

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा रात्रि में चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मेक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मेक बरामद की है

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है बृहस्पतिवार की देर शाम को एस आई हेमदत्त भारद्वाज द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सामने से धनौरी रोड की ओर नहर पटरी से एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को देखकर उक्त युवक बाइक लेकर भागने लगा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घेर कर युवक को पड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.30 स्मेक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हसीन पुत्र नसीर निवासी कलियर वार्ड नंबर एक बताया नशा तस्कर ने बताया है कि वह पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले में जेल जा चुका है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल इलियास अली, विक्रम चौहान आदि शामिल रहे ।

प्रमुख खबरे