समस्या::दरगाह प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से शौचालय पर लगा गंदगी का अम्बार,,,

समस्या::दरगाह प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से शौचालय पर लगा गंदगी का अम्बार,,,
पार्किंग मे शौचालय बंद होने से जयरीनो को खुले में शौच करने पर होना पड़ रहा है मजबूर,अजमेर का उर्स शुरू होने से जयरीनो की बढ़ी भीड़
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर हजरत साबिर पाक पर इन दिनों अजमेर मे ख्वाजा का उर्स शुरू होने से भीड़ बढ़ने लगी है लेकिन दरगाह प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से पार्किंग का शौचालय बंद पड़ा है वही वीआईपी रोड पर बना शौचालय खुला होने से वहां पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है शौचालय में हुई गंदगी से जायरीनो को संक्रमण बीमारी फैलने की समस्या बनी हुई है पक्की पार्किंग में बना शौचालय बंद पड़ा है जिससे कि बाहर से आने वाले जायरीनो को खुले में ही सोच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।शौचालय के ठेके होने से ठेकेदार द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था चांद चौबंद रखता है।
बता दे की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ का सालाना उर्फ शुरू हो चुका है उर्स की वजह से पिरान कलियर मे सूफी संत की दरगाह पर हर साल लाखों की संख्या में जयरीन जियारत करने के लिए आते हैं लेकिन दरगाह प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से वीआईपी रोड पर बने दरगाह के शौचालय में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है वही पक्की पार्किंग में बना शौचालय बंद पड़ा है जिसमें बाहर से आने वाले जायरीनो को खुले में ही सोच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
जायरीनो ने कहा है कि दरगाह साबिर पाक पर देश के कोने-कोने से जयरीन अक़ीदत के साथ आते है लेकिन यहां पर आकर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है कलियर में एक शौचालय पुरी तरह से बंद है तो वहीं वीआईपी रोड पर शौचालय खुल रहा है वहां पर गंदगियों के अंबार लगे हुए है।वही यह शौचालय शाम होने से पहले ही बंद हो जाता है जिससे पूरी रात बाहर से आने वाले जायरीनो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और खुले में ही बैठकर शोच करने पर मजबूर हो जाते हैं।
दरगाह प्रबंधन की लापरवाही की वजह से साफ सफाई की कोई किसी तरह की व्यवस्था वहां पर नहीं है जिससे की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर काफी रोष पनप रहा है।