नगर पंचायत रामपुर में प्रथम बार चुनाव मे कोन बनेगा चैयरमेन,भाजपा बसपा कांग्रेस से टिकट के लिए चक्कर काट रहें हैं उम्मीदवार
![]()
नगर पंचयात रामपुर में प्रथम बार चुनाव मे कोन बनेगा चैयरमेन,भाजपा बसपा कांग्रेस से टिकट के लिए चक्कर काट रहें हैं उम्मीदवार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत रामपुर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में खलबली मच गई है और वोट साधने के लिए उम्मीदवार मतदाताओं में सेंधमारी करने लगे हैं।
साथ ही इन दिनों नगर पंचायतों में अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को टिकट नही दिया है।टिकट पाने के लिए भाजपा बसपा कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अपनें-अपने स्तर से पार्टीयों के बड़े नेताओं के चक्कर काट रहें हैं और टिकट के सिंबल पर चुनाव लड़ने की जुगत में लगें हुए हैं।
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी नगर पंचायत में बड़ी संख्या में चुनाव मैदान में उतरने के लिए आतुर हो रहे हैं और जनता से बड़ी उम्मीद के साथ अपने लिए वोट मांग रहें हैं।
अगर चुनाव मे जनता के रूझान की बात करें तो जनता चाहती है कि उन्हें एक पढ़ा लिखा और कर्मठ,इमानदार,गरीबों के सुख-दुख में काम आने वाला युवा चेहरा उनका चेयरमैन मिलें ताकि जनता के बीच में रहकर कस्बे मे और मुलभुत सुविधाओं पर काम करें।
बता दें कि रामपुर ग्राम पंचायत चुनाव जनवरी 2011 मे हुआ था जिसमे फुरकान अहमद ने अपनी पत्नी शाहजहा व अब्दुल वहीद उर्फ़ भूरा ने अपनी पत्नी नाजमा को चुनाव मैदान मे उतारा था जिसमे नाजमा ने लगभग 1400 सो बड़े वोटो के मार्जन से ग्राम प्रधान का चनाव जीतकर प्रधान बनी थी और फुरकान अहमद की पत्नी प्रधानी का चुनाव हार हार गई थी नाजमा का लगभग चार साल तक अपनी प्रधानी का कार्यभार रहा और उसके बाद लगभग 2014 मे कांग्रेस सरकार ने ग्राम रामपुर को नगर निगम रुड़की मे सामिल करा दिया गया था और ग्राम रामपुर का मामला निगम से अंदर बहार करने मे उलझ गया था मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और प्रधान नाजमा का प्रधानी का बस्ता जमा हो जाने के बाद रामपुर गाँव मे विकाश का पहिया मानो पुरी तरह से रुक गया था जिसका खामयाजा स्थानीय जनता को अब तक उठाना पड़ रहा है। लगभग दस साल से ग्राम पंचायत बिना जनप्रतिनिधि के ही चली आ रही है। रामपुर गाँव का दुर्भाग्य ही रहा है की लगभग दस सालो से बिना जनप्रतिनिधि का दंस झेलती आ रही है।2012 मे पिरान कलियर से फुरकान अहमद विधायक चुने गए और गांव स्टार पर उनके द्वारा विकास कार्य कराए गए हैं। लेकिन अब बड़ी जद्दोजहद के बाद नगर पंचायत रामपुर में प्रथम चुनाव हो रहा है। हो रहे इस चुनाव को स्थानीय जनता मे खुशी का माहौल बना हुआ है और अब 2025 में चैयरमेन जीत का सेहरा किसके सर पर सजेगा।उक्त दस सालों में जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहीं और कहीं सड़क टूटी पड़ी रही तो कहीं पर जल निकासी के लिए तरसती रही सफाई व्यवस्था चरमराई रही और नगर पंचायत वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे है अब देखनी वाली बात होगी की जनता किस उमीदवार को विजय बनाने का काम करेगी।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने