नगर निकाय चुनाव की अंतिम सूची जारी,ढांडेरा नगर पंचायत को बदला अनारक्षित हुई ,बाकी यथा स्थिति, आयोग की प्रेस हो सकती है,चुनाव की घोषणा की संभावना,देखे लिस्ट
निकाय चुनाव की अंतिम सूची जारी,ढांडेरा नगर पंचायत को बदला अनारक्षित हुई ,बाकी यथा स्थिति, आयोग की प्रेस हो सकती है,चुनाव की घोषणा की संभावना,देखे लिस्ट
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून । नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची की आपत्तियों का निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है।जिसमें हरिद्वार जिले की ढंडेरा नगर पंचायत अनुसुचित जाति से अनारक्षित सीट की गई है नगर पंचायत कलियर हुई महिला सीट आज शाम को प्रेस कर सकता है आयोग संभावना जताई जा रही है कि उसमें नगर निकाय चुनाव की घोषणा का ऐलान किया जा सकता है।