October 27, 2025 10:16:45 am

कार्रवाई::125 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Loading

कार्रवाई::125 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कलियर पुलिस के द्वारा नशा तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि  2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा  थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में लगतार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे 8 दिसंबर को नो गजा पीर ग्राम रहमतपुर मे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था की सामने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस द्वारा संदिग्ध लगने पर उसको रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़कर उक्त आरोपी को पड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद की है पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसमें अपना नाम सहबान पुत्र अशरफ निवासी रहमतपुर थाना कलियर बताया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोज रावत,हेड कांस्टेबल अलियास अली,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे