October 27, 2025 10:56:46 am

हज यात्रा::रेंडम डिजिटल कुर्रांअदाजी के द्वारा 1001हज यात्रियों का हुआ चयन,हाजियों मे खुशी लहर

Loading

हज यात्रा::रेंडम डिजिटल कुर्रांअदाजी के द्वारा 1001हज यात्रियों का हुआ चयन,हाजियों मे खुशी लहर

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । उत्तराखंड राज्य से इस बार हज पर जाने वाले 1001 हाजियों का चयन रेंडम डिजिटल कुर्राअंदाजी के द्वारा चयन किया गया है जिसमें 10 आवेदकों को वेटिंग सूची में रखा गया है।

उत्तराखंड राज्य हज समिति अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम अली ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि इस बार उत्तराखंड राज्य से1011आवेदन हाजियों के प्राप्त हुए थे जिसमे अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा रेंडम डिजिटल कुर्रा अंदाजी के माध्यम से 1001 हाजियों का चयन किया गया है और दस आवेदको को वेटिंग सूची मे रखा गया है जिसमें 538 पुरुष व 473 महिला हाजी शामिल है जिसमे चयनित हुए हाजियों को पहली किस्त के रूप में धनराशि 130300 रु प्रति आवेदक के तौर पर 21,10, 2024 तक ऑनलाइन अथवा हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जमा कर पे इन स्लिप प्राप्त करते हुए जमा किया जाना है। और हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट से प्राप्त मेडिकल स्कैनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट के प्रारूप पर सरकारी डॉक्टर से बनवाने के उपरांत मेडिकल सर्टिफिकेट हज आवेदन फॉर्म की प्रति हस्ताक्षर सहित डिक्लेरेशन, तीन कलर फोटो, व्हाइट ब्लैक ग्राउंड के व कैंसिल चेक बैंक पासबुक की छाया प्रति पासपोर्ट के फ्रंट पेज बैंक पेज की छाया प्रति एवं स्वयं हस्तारिक करते हुए 23 अक्टूबर 2024 तक उत्तराखंड राज्य हद 23 अक्टूबर 2024 तक उत्तराखंड राज्य हज समिति हज हाउस कलियर में उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट एवं पे इन स्लिप हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड राज्य हस समिति के दूरभाष नंबर 01332297520 से प्राप्त की जा सकती है।

प्रमुख खबरे