October 27, 2025 10:55:21 am

बावनदरा रतमऊ नदी का जल स्तर बढ़ने से पुलिस ने खाली कराया पूरा क्षेत्र, हो सकता था बड़ा हादसा

Loading

बावनदरा रतमऊ नदी का जल स्तर बढ़ने से पुलिस ने खाली कराया पूरा क्षेत्र, हो सकता था बड़ा हादसा

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । धनौरी में स्थित रतमऊ नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से 52 दरा में तेज पानी का भाव आ जाने से धनौरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां पर हाजिरी वाले जायरीनो एवं अन्य लोगों द्वारा कर रहे स्नान को वहां से हटाया गया है।धनौरी पुलिस की इस कार्रवाई से वहां पर बड़ा हादसा होने से बच गया है

आपको बता दे आज बृहस्पतिवार होने से कलियर में स्थित बृहस्पतिवार होने से यहां पर दरगाह पर आने वालों की संख्या बढ़ जाती है और बाहर से आने वाले जयरीन की मान्यता है कि रतमऊ नदी पर 52 दरा पर नहाने से उनकी बीमारी कट जाएगी इसीलिए 52 दरा पर हर रोज की तरह बहुत ही ज्यादा भीड़ रहती है लेकिन आज बृहस्पतिवार होने से भीड़ कुछ ज्यादा ही मौजूद थी पुलिस की सक्रिय के सक्रियता के चलते मनज् पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां पर कर रहे स्नान को खाली कराया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया गया है

प्रमुख खबरे