July 16, 2025 02:30:42 am

खादर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में कोकिन की एंट्री,स्मेक बिक्री में पहले ही जिले में नंबर ले रहा है यह गांव, तीन आरोपी गिरफ्तार

Loading

खादर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में कोकिन की एंट्री,स्मेक बिक्री में पहले ही जिले में नंबर ले रहा है यह गांव, तीन आरोपी गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के खादर क्षेत्र मे एक गांव जैनपुर खुर्द में पहले से ही स्मेक मामले में जिले में नंबर ले रहा है यह गांव जौनपुर खुर्द गांव में अब कोकीन जैसे खतरनाक नशे ने भी एंट्री कर ली है इसी गांव के एक नशा तस्कर को कोकिन जैसे खतरनाक नशे के साथ उसके और उसके साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरिद्वार पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है सोचने वाली बात है कि खादर क्षेत्र में अब कोकीन जैसे नशे को भी नशा तस्कर सप्लाई कर रहे हैं।

बताया जा रहा है की खादर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में पहले से ही देश के कोने-कोने में स्मेक तस्करी की जा रही है इसी गांव के रहने वाले बुजुर्ग हो युवा हो या महिला हो पूरे के पूरे गांव में स्मेक तस्करी मे लिफ्त बताए जा रहे हैं। गांव मे पूर्व से ही स्मेक तस्करी मे कई महिला भी जेल मे सजा काट रही है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए हैं क्योंकि लक्सर पुलिस पहले से ही इसी गांव के स्मेक मामले में दर्जनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन पुलिस के लिए सर दर्द बन नशा तस्करों ने अब कोकिन की तस्करी को भी अपना व्यवसाय बना लिया है जो पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।

बता दे की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र में एक बहुत बड़ी कोकिन की डील होने वाली है मंगलौर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग 183 ग्राम कोकिन बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम आजाद पुत्र कर्म इलाही निवासी जैनपुर खुर्द फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन व तनवीर अली पुत्र तमीजुल हसन निवासी नेहंदपुर लक्सर बताया पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्ययालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

प्रमुख खबरे