July 16, 2025 02:42:30 am

स्मेक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,2.20 ग्राम स्मेक बरामद

Loading

स्मेक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,2.20 ग्राम स्मेक बरामद

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2. 20 ग्राम स्मेक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

कलियर थाना वरिष्ठ एसएसआई आमिर खान ने बताया है कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत कलियर पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है आज एक नशा तस्कर को 2.20 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो के पीछे मुखबिर सक्रिय किये गए थे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर शोहलपुर मार्ग कलियर से एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02.20 ग्राम स्मेक बरामद हुई गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अखलाक पुत्र छम्मन निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान,हेड कांस्टेबल अलियास अली,कांस्टेबल विक्रम चौहान आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे