सफलता::धनौरी से चोरी हुआ ट्रक आयशर कैंटर को कलियर पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

सफलता::धनौरी से चोरी हुआ ट्रक आयशर कैंटर को कलियर पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । शुक्रवार को धनोरी सैनी ढाबे के सामने से खड़ा ट्रक केंटर अचानक गायब हो गया था ट्रक ड्राइवर ने उसको काफी तलाश किया पर वह नहीं मिल पा रहा था जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने धनौरी पुलिस को दी धनौरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी कलियर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब चेकिंग अभियान के दौरान बहादराबाद नहर पटरी तिरछे पुल के पास झाड़ियां के अंदर एक ट्रक को खड़े हुए पाया पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए ट्रक व माल सहित बरामद किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रवेज पुत्र मीर हसन निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि शुक्रवार को रविंद्र निवासी ग्राम दरेड़ा जनपद रायकोट पंजाब ने धनौरी पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए बताया था कि वह धनौरी में पशुओं का चारा उतार कर लगभग 11:30 बजे सैनी ढाबा पर चाय पीने चला गया था जब वह वापस आया तो उसका ट्रक वहा से गायब था जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके डर से आरोपी ने ट्रक को बहादराबाद तिरछा पुल नहर पटरी के पास झाड़ियां में छुपाया था ताकि वह रात को उसको लेकर फरार हो सके लेकिन पुलिस के संघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आयशर ट्रक कैंटर नंबर pb 10 EC- 4528 जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए को बरामद किया गया है गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज,उप निरीक्षक उमेश लोधी, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल अमित कुमार, वसीम अहमद आदि शामिल रहे