July 11, 2025 12:18:21 am

साबरी उर्स::मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह एवं बीडीएस की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धो से की पूछताछ

Loading

साबरी उर्स::मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह एवं बीडीएस की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धो से की पूछताछ

चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी रस्म के साथ उर्स का आगाज

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स का आगाज चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी पहली रस्म के साथ प्रारंभ हो गया है अब कलियर शरीफ में लगभग 3 सप्ताह तक रूहानियत का फेज बरसेगा और दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में देश ही नहीं विदेशों से भी जयरीन अक़ीदत के शिरकत करेंगे और अपनी मन्नतें मांग कर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो जाएंगे इसी के साथ उर्स का समापन हो जाएगा।

वही उर्स मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह और बीडीएस की टीम ने संदिग्धों की तलाश में मेला क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला और शक के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करनें के बाद छोड़ दिया गया है।

बता दें कि कलियर उर्स की रस्मात में सामिल मेंहदी डोरी को ईद-मिलादुन्नबी के चांद के नजर आने के बाद बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और दूर-दराज से जायरीन इस मौक़े पर कलियर शरीफ पहुंचते हैं।इसके चलते उर्स में कोई अप्रिय घटना न हो पाये पूर्व से ही पुलिस अलर्ट मोड़ में है और पुलिस व बीडीएस की टीम ने मेला क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी,गेस्ट हाउस,ढाबे आदि विभिन्न स्थानों को खंगाला और पुलिस द्वारा शक होने पर कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया,जिन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है।पुलिस और बीडीएस की टीम की कार्यवाही से मेला क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा और नशेड़ी, हुड़दंगी,असमाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति इधर-उधर खिसने लगें।मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मेलें में किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं को फैलने नहीं दिया जाएगा। बताया कि कलियर मेंले को सकुशल संपन्न कराने में जनमानस पुलिस का सहयोग करें और मेलें में अनावश्यक अव्यवस्थाओं को फैलने से रोके।ताकि उर्स को सकुशल संपन्न कराने में हम लोग कामयाब हो जाए सभी से अपील है कि उर्स मे असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और अव्यवस्था फैलाने वालों के विरुद्ध मेला कोतवाली पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते हुए ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।

प्रमुख खबरे