October 27, 2025 01:32:19 pm

दरगाह प्रशासन एवं नगर पंचायत की अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है प्रशासन

Loading

दरगाह प्रशासन की अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है प्रशासन

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स की तैयारी को लेकर तहसील प्रशासन व दरगाह प्रशासन, नगर पंचायत कलियर के अधिशासी अधिकारी भगवंत से की पुरी टीम जुटी हुई है। इसी को देखते हुए दरगाह प्रशासन ने जेसीबी और पुलिस फोर्स को लेकर दरगाह क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है प्रशासन की तरफ से अवैध अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटा ले वरना उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

आपको बता दे की 4 सितंबर से मेहंदी डोरी की रस्म के साथ ही दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा इसी के मद्देनज़र जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा लगभग दो माह से मीटिंग का दौर चल रहा है जिलाधिकारी द्वारा दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए उर्स की तैयारी में अधीनस्थों को निर्देशित किया हुआ है इसी के तहत ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की तहसीलदार रुड़की हल्का लेखपाल एवं दरगाह प्रशासन लगातार मीटिंग कर उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है

उर्स मे हर साल लाखों जयरीन जियारत करने के लिए आते हैं उन्हें की सुख सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाता है इसी क्रम में आज तहसील प्रशासन व दरगाह प्रशासन ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर अवैध तरीके से लगे हुए अतिक्रमण को हटाया गया गया है । नायाब तहसीलदार रुड़की धनीराम सैनी ने बताया है की उर्स की तैयारी को लेकर आज अब्दाल शाह रोड,हज हॉउस रोड से अतिक्रमण को हटाया गया है अब क्षेत्र में जो अभी अतिक्रमण रह गया है उनको सख्त हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटा ले वरना अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौक़े पर तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी,कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिरान कलियर भगवंत सिंह,नायब तहसीलदार धनीराम सैनी,प्रबंधक रजिया, लेखपाल अनुज यादव,एहसान कुरैशी, सुपरवाइजर इंतखाब आलम,राव सिकंदर,अफजाल अली,हारून अली,असलम कुरैशी आदि मौजूद रहें।

प्रमुख खबरे