संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में लगी आग लाखो रूपये दवाइयां जलकर हुई राख,फायर बिर्गेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पाया काबू
![]()
संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में लगी आग लाखो रूपये दवाइयां जलकर हुई राख,फायर बिर्गेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पाया काबू
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के माजरी गुम्मावला गांव में स्थित एक मेडिकल स्टोर में मध्य रात्रि आग लग गई। दुकान मे रक्खी लाखों रुपए कीमत की दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दे माजरी गुम्मावाला में अशोक सैनी ने मेडिकल स्टोर की दुकान मे रखा लाखो रुपये की दवाईया व फर्नीचर जलकर राख हो गया है। मेडिकल स्टोर स्वामी ने बताया गया है कि रोजाना की भांति बुधवार की शाम को भी मेडिकल स्टोर स्वामी अपना मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर चला गया था। इसी बीच मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में आग लग गई। मेडिकल स्टोर में आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने दी। आनन फानन में मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टोर स्वामी ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अग्नि शमन एवं आपात सेवा फायर स्टेशन रुड़की से यूनिट तत्काल घटनास्थल ग्राम माजरी गुम्मावाला में पहुंचे और सैनी मेडिकल स्टोर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। टीम द्वारा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मेडिकल में रखी लाखों रुपए कीमत की दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए कावड़ मेला हेतु तैनात फायर यूनिट भगवानपुर से यूनिट को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को दी गई। घटनास्थल पर इस दौरान लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन विपिन सैनी, फायरमैन हरीश राणा, फायरमैन सुरेश कुमार मौजूद रहे। कलियर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर