October 27, 2025 02:23:19 pm

अवैध स्मेक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,1.30 ग्राम स्मेक बरामद

Loading

अवैध स्मेक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,1.30 ग्राम स्मेक बरामद

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.30 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की है आरोपी नशा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

कलियर थाना एसएसआई आमिर खान ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के रहमतपुर रोड लकड़ी टाल के पास से एक नशा तस्कर द्वारा अवैध स्मेक सप्लाई करने कि फिराक में खड़ा था पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.30 अवैध स्मेक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मूसा उर्फ़ नाथी उर्फ़ काला पुत्र स्व कय्यूम निवासी थाना कलियर बताया आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान,कांस्टेबल अजय काला होमगार्ड अंकित आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे