July 11, 2025 11:09:26 pm

कथित पत्रकार द्वारा रोब दिखाकर पार्किंग ठेकेदार से कर रहा था पैसो की डिमांड,पार्किंग ठेकेदार ने की शिकायत

Loading

कथित पत्रकार द्वारा रोब दिखाकर पार्किंग ठेकेदार से कर रहा था पैसो की डिमांड,पार्किंग ठेकेदार ने की शिकायत

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां पर देश के कोने-कोने से जयरीन जियारत के लिए आते रहते हैं बाहर से आने वाले जयरीनो की सुविधाओं के लिए दरगाह प्रबंधन द्वारा हर साल लगभग एक दर्जन ठेके छोड़ें जाते हैं जिसमें पार्किंग ठेका सबसे अहम होता है क्योंकि यहां पर बाहर से आने वाले जयरीन अपने वाहन को महफूज खड़े करते हैं ठेकेदार द्वारा दरगाह प्रबंधन के मानवों के अनुसार फोर व्हीलर व टू व्हीलर की अलग-अलग रेट में पर्ची काटते हैं जिससे जयरीनो को सहूलियत होती है क्योंकि कलियर धार्मिक स्थल है यहां पर कुछ असामाजिक तत्व भी आकर यहां की व्यवस्था में खलल डालते हैं और दरगाह प्रबंधन द्वारा दिए गए ठेको के ठेकेदारों से अवैध वसूली जैसे अपराध करते हैं ऐसा ही एक मामला लगभग एक सप्ताह से एक व्यक्ति जो अपने आप को पत्रकार बता कर उसके द्वारा पार्किंग ठेकेदार को परेशान कर पैसो की डिमांड कर रहा है जिसकी शिकायत पार्किंग ठेकेदार ने पत्र के जरिये दरगाह प्रबंधन को देकर आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति जो अपने आप को पत्रकार बता कर उनसे अवैध तरीके से पैसे की डिमांड कर रहा है पैसा नहीं देने पर कथित पत्रकार द्वारा ठेकेदार को डर दिखाकर दरगाह प्रबंधन व एसडीएम रुड़की को कर रहा है पार्किंग ठेकेदार ने कहा है कि उसने पार्किंग का ठेका दरगाह प्रबंधन से बाहर से आने वाले जान की सुविधाओं को देखते हुए लिया है उसके द्वारा दरगाह प्रबंधन की नियमावली के अनुसार फोर व्हीलर टू व्हीलर का शुल्क लिया जा रहा है और वाहन स्वामियों को उन्हे शुल्क की पर्ची भी साथ के साथ दी जा रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति द्वारा उसको परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत उसके द्वारा कलियर थाना पुलिस और एसडीएम और डीएम के यहां पर की है।

प्रमुख खबरे