July 9, 2025 09:42:50 pm

अक़ीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की रोजेदारों ने, देश प्रदेश मे आमनो आमान की मांगी दुआ

Loading

अक़ीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की रोजेदारों ने, देश प्रदेश मे आमनो आमान की मांगी दुआ

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । माहे रमजान के पवित्र महीने मे अलविदा जुमे की नमाज रोजेदारों ने दरगाह हजरत साबीर पाक की जामा मस्जिद,सूफ़ी शहीद मुकर्रबपुर वाली मस्जिद,बस्ती वाली मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदों में अलविदा जुमे के खास मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर अकीदत के नमाज अदा की है बाद नमाजे के देश प्रदेश में आमनो अमान की दुआ मांगी है।

साबरी जामा मस्जिद के हाफीज साऊद साबरी ने खुतबा पढ़ कर जुमे की नमाज़ अदा कराई और नमाज के बाद मुल्क मे अमन चैन व शान्ति की दुआएं मांगी।इस मौके पर हाफिज साऊद साबरी ने बताया कि माहे रमजान के पवित्र महीने मे मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक से अधिक खेरात करें।अल्लाह ताला फरमाते है कि जो बंदा उसकी रजा के लिए रोजे,नमाज अदा करेगा और यतिम,मिस्कीन,दिव्यांगों,गरीबों,विधवाओ,बेसहारा आदि लोगों का ख्याल रखेगा,उसका सवाब रोजे मेंहसर के दिन वह अपनें हाथों से देगे।

वही सूफी शहीद खानगाह वाली मस्जिद के इमाम हाफिज मुसर्रत अली ने बताया कि प्रत्येक मुसलमान पर जकात खेरात वाजिब है।उन्होंने ने बताया कि रमजान मुबारक का आज अलविदा जुम्मा है साथ ही उन्होंने बताया है कि इस वाली मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:00 बजे अदा की जायेगी।

वही आज रमजान उल मुबारक के महीने में अलविदा जुमे की नमाज रुड़की लंढोरा मंगलौर भगवानपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में ही बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अदा की गई है। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी संख्या में अलविदा जुमे की नमाज अदा कर देश मे अमन शांति खुशहाली तरक्की की दुआ की है।

प्रमुख खबरे