प्रेस क्लब धनौरी कार्यालय मे सभी पत्रकारों ने की बैठक, संगठन की मजबूती एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर दिया बल

प्रेस क्लब धनौरी कार्यालय मे सभी पत्रकारों ने की बैठक, संगठन की मजबूती एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर दिया बल
अब खबरे और विज्ञापन के लिए सीधे कार्यालय से किया जा सकता है संपर्क
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
धनौरी । प्रेस क्लब धनौरी (रजि.) का कार्यालय नेशनल इंटर कॉलेज के समीप खुलने से अब क्षेत्रीय लोग खबरो और विज्ञापन के लिए सीधे प्रेस क्लब धनौरी के कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे। प्रेस क्लब धनौरी की एक बैठक न्यू कार्यलाय पर ही आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब और पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए। बैठक में विषेश रूप से पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना बनाए रखने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. हर्ष सैनी ने की। इस मौके पर क्लब महासचिव कलीम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर ही काम करना चाहिए । क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को अपनी कलम से उजागर करना ही एक पत्रकार का प्रथम कर्तव्य है। धनौरी प्रेस क्लब जनहित के मुद्दा को लेकर सक्रिय भूमिका में कार्य करेगा ऐसी वह क्लब के साथियों से आशा करते हैं। बैठक चर्चा में पत्रकार हनीफ सलमानी, सत्तार अली, श्रवण गिरी, रामपाल सैनी, कृष्णपुरी गोस्वामी, गुलशेर कस्सार, नौशाद अली, साजिद अली, सेवाराम भारती आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। बैठक में सभी पत्रकार साथियों को पहचान-पत्र देने के साथ संगठन के विस्तार में शामिल करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।