समस्या::पानी की निकासी न होने से वार्ड वासियों को भारी परेशानी, नगर पंचायत ईओ एवं निवर्तमान वार्ड सभासद ने किया निरीक्षण
![]()
समस्या::पानी की निकासी न होने से वार्ड वासियों को भारी परेशानी, नगर पंचायत ईओ और वार्ड सभासद ने किया निरीक्षण
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । सोमवार को महमूदपुर में तालाब की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत ईओ और निवर्तमान सभासद हाजी गुलाशाद सिद्दीकी ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।तालाब भर जाने के कारण नगर पंचायत पिरान कलियर महमूदपुर वार्ड 07 के एक हिस्से में घरो और दुकानों में पानी भर रहा है।

जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नगरवासी की माने तो महमूदपुर के वार्ड 07 मे निकासी का जल सेकडो वर्षो से वार्ड में स्थित पुराने तालाब में जाता है जो काफी समय से कूड़े करकट और अपशिष्ट पदार्थों से भर पड़ा है। जिसकी सफाई की मांग पहले भी वार्ड सभासद नगर पंचायत से कई बार कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नही हुई है। काफी समय से बिन बारिश के ही घरों में नालियों का पानी रिवर्स हो रहा है क्योंकि जिस तालाब में सेकडो वर्षो से गांव की निकासी का पानी जाता था वह भर चुका है। जिसका नतीजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।

जबकि अधिकारी इस समस्या के लिये नाला बनाकर स्थाई समाधान की बात कह रहे है। आज मौके पर पहुंचे नगर पंचायत ईओ का कहना है कि पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान जल्द किया जाएगा। वही वार्ड सभासद हाजी गुलशाद सिद्दीकी का कहना है कि वह एक दो दिन मे ही तालाब में पम्पपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी कराएंगे। इस मौके पर हाजी तामोश सिद्दीकी,अहसान, इसरार,ताजीम,छम्मन,महराज आदि वार्डवासी मौजूद रहें।

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार पुलिस ने लिया संकल्प, 1500 कर्मियों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
वारंटियों पर शिकंजा: खानपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार