हज यात्रा 2024::चयनित हाजियों को बैलेंस धनराशि की द्वित्तीय किस्त 1,70,000 दस मार्च तक करे जमा,पढ़े खबर

हज यात्रा 2024::चयनित हाजियों को बैलेंस धनराशि की
द्वित्तीय किस्त 1,70,000 दस मार्च तक करे जमा,पढ़े खबर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । उत्तराखण्ड राज्य हज समिति की बोर्ड बैठक हज हाउस पिरान कलियर में आयोजित हुई। बैठक मे 6 बिन्दू पर प्रस्ताव मे राज्य हज समिति की गत बैठक दिनांक 23 अगस्त 2023 की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। प्रस्ताव 02 पर हज 2024 के टीकाकरण एवं कैम्प कार्यालय नई दिल्ली पर होने वाले व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव 3 पर दिनांक 23-08-2023 से 23-02-2024 तक किये गये व्ययों पर संतुष्टि की गयी। प्रस्ताव 4 पर उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा आगामी बैठक तक होने वाले अनुमानित व्यय पर संस्तुति की गयी। प्रस्ताव 5 पर हज हाउस की लिफ्ट रिपेयर एवं बन्द पडे एम्पलीफायर साउन्ड सिस्टम को रिपेयर कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा प्रस्ताव 6 पर हज 2024 के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर सं 10 दिनांक 23 फरवरी 2024 के द्वारा हज 2024 में उत्तराखण्ड राज्य से हज पर जाने वाले चयनित हाजियों को बैलेंस धनराशि की
द्वित्तीय किस्त रू0 1,70,000/- निर्धारित की गई है। बैलेंस धनराशि जमा किये जाने की समय सीमा दिनांक 24-02-2024 से अन्तिम तिथि 10 मार्च 2024 तक निर्धारित की गयी है। हवाई जहाज का किराया एवं रिहाईस व सऊदी अरब के व्यय की धनराशि तृतीय किस्त निर्धारित होने के उपरान्त अतिशीघ्र जमा कराये जाने से अवगत कराया जायेगा। द्वितीय किस्त की धनराशि ऑन लाईन अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक अथवा युनियन बैंक ऑफ इण्डिया में जमा कराये जाने के बाद उक्त पे-इन-स्लिप उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर रुड़की जनपद हरिद्वार में जमा करायी जानी है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in से पे-इन-स्लिप प्राप्त कर सकते है। निर्धारित समय पर द्वितीय अथवा तृतीय किस्त की धनराशि जमा न कराने वाले हज आवेदकों का चयन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर राज्य हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद, सदस्य मौ शहजाद विधायक लक्सर , शादाब शम्स अध्यक्ष वक्फ बोर्ड, राव काले खॉ नफीस अहमद,मौ नदीम अकबर,अकरम साबरी, अधिशासी अधिकारि मौ मीसम एवं हज अधिकारी मौ अहसान अहमद एवं स्टॉफ आदि उपस्थित रहें।