गार्डर पुल पर बनी अप्रोच की उचाई ज्यादा होने से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक ने कूद कर बचाई जान

गार्डर पुल पर बनी अप्रोच की उचाई ज्यादा होने से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक ने कूद कर बचाई जान
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर कावड़ पटरी पर स्थित गार्डर पुल की अप्रोच की चढ़ाई चढ़ते वक्त ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी है गनीमत रही है कि चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई ट्रैक्टर ट्रॉली के नहर में गिर जाने से आसपास हड़कंप मच गया और वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और रोड जाम हो गया जिसमे आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना पड़ा जिसकी सूचना कलियर थाना को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकलवा कर कावड़ पटरी मार्ग को सुचारू कर दिया है
बता दे की एक ट्रैक्टर ट्रॉली बाजूहेड़ी इंट भट्टे से इंट लोड कर कावड़ पटरी से बेलडा गांव में जा रहा था जैसे ही वह कलियर में कावड़ पटरी गार्डर पुल के पास पहुंचा तो अपोर्च की चढ़ाई चढ़ते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पीछे हटना लगी जिससे चालक के कंट्रोल से बाहर हो गया चालक की सूझबूझ से उसने ट्रैक्टर ट्रॉली से कूद कर अपनी जान बचाई।
बता दे कावड़ पटरी पर गार्डर पुल की एप्रोच की ऊंचाई ज्यादा होने से यहां पर आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कावड़ पटरी पर बने गार्डर पुल की एप्रोच की काफी ऊंचाई है जिसकी वजह से यहां पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।