सफलता:: भारी मात्रा मे स्मेक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार,40 लाख रुपए है बरामद स्मेक की कीमत

सफलता:: भारी मात्रा मे स्मेक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार,40 लाख रुपए है बरामद स्मेक की कीमत
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो 👉🏻 उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सपनों को सार्थक करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमिन्द्र डोभाल के आदेशानुसार सभी कोतवाली थाना चौकिया को कड़े दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। जनपद मे बड़े-बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है। इसी क्रम में जनपद के थाना खानपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बालावाली चेक पोस्ट पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 400 ग्राम स्मेक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह स्मेक वह दोनों बरेली से सस्ते दामों में लाकर यहां पर युवकों को महंगे दामों में सप्लाई करते हैं ।और बरामद स्मेक कासमपुर गांव थाना पथरी को देने जा रहे थे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम आजम पुत्र नूर हसन,अशरफ पुत्र मुनफेत निवासी बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी हरिद्वार बताया खानपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम मे सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल,खानपुर थाना प्रभारी मनोहर रावत,उप निरीक्षक बबलू चौहान थाना खानपुर,उप निरीक्षक सत्येंद्र नेगी एसटीएफ, अपर उप निरीक्षक चिरंजीव एसटीएफ,हेड कांस्टेबल सुधीर कैशला एसटीएफ,नरेंद्र पुरी एसटीएफ,कांस्टेबल गम्भीर एसटीएफ,अमित एसटीएफ देहरादून,कांस्टेबल सतेंद्र थाना खानपुर सामिल रहे।