खुलासा:: तो प्रेमिका को प्रपोज करने पर किया था दो दोस्तों ने मिलकर काशिफ का कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा

खुलासा:: तो प्रेमिका को प्रपोज करने पर किया था दो दोस्तों ने मिलकर काशिफ का कत्ल, पुलिस ने किया खुलासा
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र की पार्किंग में रविवार की देर शाम चाकू मारकर एक युवक के कत्ल का पुलिस ने खुलासा करते हुए कत्ल में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि कत्ल में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कलियर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि 11 फरवरी को देर शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम प्रसंग को लेकर हुई चाकू बाजी में एक युवक काशीफ पुत्र उम्मीद निवासी कलियर की मृत्यु हो गई थी मृतक की माता आयशा पत्नी उम्मीद ने थाने मे तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशाअनुसार एवं एसपी देहात रुड़की और सीओ रुड़की के निर्देशन में कत्ल में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर घटना मे शामिल दो आरोपियों में से एक आरोपी को इमाम साहब रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है क़त्ल में शामिल गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मुराद अली पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर बताया आरोपी ने घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित चाकू भी बरामद किया कर दिया है।गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया है कि वह पतंजलि के पास दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और वह काशिफ को लगभग दो सालों से जानता है और आपस में दोस्ती है शाम लगभग 5:00 बजे वह अपने गांव रहमतपुर आ गया था जहां पर मुझे सुहेल मिला फिर हम दोनों कलियर आ गए और कबूतर खाने के पास बैठे थे तभी वहां पर काशीफ भी आ गया था हम तीनों वाह पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पूर्व प्रपोज डे के दिन काशिफ ने सोहेल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहेल और काशिफ में झगड़ा हो गया काशिफ हम दोनों को गाली गलौज करने लगा फिर हमने काशिफ को पीटना शुरू कर दिया अचानक से सुहेल ने अपने पास चाकू से काशीफ के सीने के पास वार कर दिया जिससे मुझे भी तेस आ गया और मेने भी अपनी जेब में रखें चाकू से काशिफ के पेट के पास वार किया और वहां से हम दोनों फरार हो गए उन्होंने बताया है कि फरार सुहेल को तलाश किया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियांन, जमशेद अली,अलियास अली, कांस्टेबल बलबीर चौहान, जितेंद्र आदि शामिल रहे।