October 27, 2025 08:15:25 pm

पंजाब के शाही इमाम ने दरगाह साबिर पाक पर पहुंचकर की आमनो अमान की दुआ

Loading

पंजाब के शाही इमाम ने दरगाह साबिर पाक पर पहुंचकर की आमनो अमान की दुआ

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । पंजाब तुधियाना के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी एवं मजलिस अहरार इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक पर पहुंचकर देश में आमना अमान खुशहाली तरक्की की दुआ की

बता दे की पंजाब के मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी शाही इमाम ने मंगलवार को रुड़की के पास स्थित रामपुर मदरसा इरफानुल उलूम में कल रात को एक जलसे के प्रोग्राम मे सिरकत की थी आज उन्होंने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबीर मे जियारत की और देश मे आमनो अमान खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी।

शाही इमाम देश-विदेशी में विख्यात है इनके बड़े बुजुर्गों द्वारा लगभग 94 सालों से मजलिस अहरार इस्लाम के नाम से एक संस्था चलाते आ रहे हैं जिसमें वह संस्था के द्वारा गरीबों,मजलूमो,असहाय,गरीबों की लड़कियों की शादी और अन्य मसलों में खिदमत करते आ रहे है अभी दिसंबर 2023 में इन्होंने मजलिस अहरार इस्लाम का 94 वा स्थापना दिवस मनाया है।

पंजाब के शाही इमाम से मुलाकात करने के लिए सेकड़ो की तादात मे मुस्लिम समाज के लोगों के साथ-साथ ही हिंदू समाज के लोगों ने कलियर पहुंच कर कलियर मुलाकात की है हमेशा इनके द्वारा अपनी तकरीर में इनके उपदेश रहते हैं कि समाज में किस तरह से अपने-अपने धर्म के अनुसार रहना है और खासकर मुस्लिम समाज के लोगों को इस्लाम धर्म के प्रति लोगों को हदीस के बारे में बताया जाता है की सभी धर्मो के एक दूसरे इंसान से अच्छा व्यवहार करना है और आपस में प्यार मोहब्बत से रहना है।

प्रमुख खबरे