July 9, 2025 09:42:10 pm

पत्रकारो के अधिकारों को बचाने के लिए मीडिया संगठनो को दिखानी होगी एकजुटता, धनौरी प्रेस क्लब की मासिक बैठक में बोले प्रेस क्लब अध्यक्ष

Loading

पत्रकारो के अधिकारों को बचाने के लिए मीडिया संगठनो को दिखानी होगी एकजुटता

धनौरी प्रेस क्लब की मासिक बैठक में बोले प्रेस क्लब अध्यक्ष

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रिपोर्ट:-कलीम अहमद

धनौरी । धनौरी प्रेस क्लब (रजिo) की मासिक बैठक धनौरी के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती को बनाए रखने के साथ साथ संगठन में अनुशासन एवं शिष्टाचार से संबंधित कई मूल बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए धनौरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ हर्ष सैनी ने कहा कि पत्रकारो के अधिकारों को बचाने के लिए मीडिया संगठनो को एकजुटता दिखानी होगी। धनौरी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों की समस्याओ को हल करना और इनके बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकताओ में शामिल हैं। वही प्रेस क्लब के महासचिव पत्रकार कलीम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,पत्रकारो को क्षेत्र में होने वाले किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यों को जड़ से खत्म करने के लिए अपना कलम ईमानदारी से चलाना होगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर सम्बन्धित अधिकारी से यदि निडर होकर सवाल पूछना है तो सबसे पहले खुद को अनैतिक कार्यों से दूर रखना होगा और ईमानदारी से काम करना होगा तभी आप प्रभावशाली पत्रकारिता कर सकते हैं। बैठक में हनीफ सलमानी,डॉ सत्तार अली, कृष्णपुरी, श्रवण गिरी, विनोदपूरी, नौशाद, गुलशेर कस्सार, रामपाल सैनी,सेवाराम भारती,आदि पत्रकार शामिल रहे।

प्रमुख खबरे