दुष्कर्म करने में असफल रहने पर कर दी नाबालिक की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला शव
![]()
दुष्कर्म करने में असफल रहने पर कर दी नाबालिक की हत्या, अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला शव
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
झांसी । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी सोच के लिए देर शाम खेतों में गई थी लेकिन वापस घर नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उसको आसपास तलाश किया पर वह कहीं पर भी नहीं मिली सुबहं खेतो पर गए ग्रामीणों ने देखा कि एक युवती का शव अर्धनंग अवस्था में पड़ा हुआ है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजेश सहित कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बबीना इलाके में आदिवासी बस्ती में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी देर शाम खेतों में सोच करने के लिए गई हुई थी लेकिन काफी देर होने के बावजूद भी वह वापस अपने घर नहीं आई नाबालिक के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिल पाई लापता किशोरी का शव सुबह खेतों में अर्धनग्न अवस्था में बड़ा मिला लापता हुई किशोरी का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि शव के पास ही खून से सने कपड़े और पत्थर पड़े हुए मिले है ।
एसएसपी राजेश, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित कई थानों की पुलिस फोर्स एवं फॉरिसिक टीम डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है एसएसपी ने टीम के साथ पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास से सबूत एकत्र किये एक आरोपी के गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। वही मृतका किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी को जबरदस्ती खेतों में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया होगा लेकिन नाबालिक द्वारा विरोध करने पर उसकी पत्थरों से कुचल कुचल कर हत्या कर दी गई है परीजनों ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही एसएसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार