ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में छड़ी (झंडा) मुबारक लेकर कलियर शरीफ से एक जत्था हुआ रवाना
![]()
ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में छड़ी (झंडा) मुबारक लेकर कलियर शरीफ से एक जत्था हुआ रवाना
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । राजस्थान में स्थित अजमेर शरीफ मैं ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्फ मैं शामिल होने के लिए हर साल की तरह इस साल भी कलियर शरीफ से छड़ी मुबारक( झंडा) लेकर एक जत्था रवाना हो चुका है जत्थे में शामिल दर्जनों की संख्या में अक़ीदतो का काफिला पानीपत, दिल्ली, महरौली, जयपुर होते हुए अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स की पहली रस्म में पहुंचकर शामिल होंगे।

आपको बता दे विश्व प्रसिद्ध हजरत ख्वाजा सैय्यद मोइनुद्दिन चिस्ती का सालाना उर्स मनाया जाता है। अजमेर शरीफ के एक सोशल मीडिया पेज से मिली जानकारी के अनुसार इस साल 2024 मे 812 वे सालाना उर्स जनवरी 2024 में मनाया जा रहा है ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स की पहले रस्म झंडा समारोह 8 जनवरी 2024 और 13 जनवरी से जन्नती दरवाजा खुलने के बाद सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा जिसका समापन 21 जनवरी 2024 को होगा। यह सालाना उर्स इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से एक रज्ब से सुरु होकर 14 रज्ब तक उर्स मुबारक होगा।

ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में देश विदेश से लाखों की संख्या में सभी धर्मो के जयरीन जिसमे हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई बड़ी अक़ीदत के साथ पहुंचते हैं और अपनी-अपनी मन्नतें मांगते हैं ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मे बिना भेदभाव के यह पर लंगर वितरण होता है जिसमे सभी धर्मो ले लोग हिस्सा लेते है।
विश्व प्रसिद्ध हजरत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन चिश्ती के नाम से मशहूर अजमेर शरीफ में यह दरगाह है हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को अक़ीदतमंद द्वारा अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जिसमें उर्स ख्वाजा गरीब, नवाज उर्स ख्वाजा अजमेरी, उर्स दरगाह ख्वाजा साहब, उर्स दरगाह ख्वाजा साहब, उर्स ख्वाजा बाबा, उर्स छठी शरीफ, उर्स अजमेर, उर्स दरगाह शरीफ अजमेर, उर्स तीर्थ अजमेर, उर्स चिश्ती उर्फ सूफी, उर्स अजमेर शरीफ, उर्स अजमेर दरगाह, उर्फ दरगाह अजमेर राजस्थान, उर्स अजमेर शरीफ की दरगाह के नाम से भी लोग पुकारते हैं।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार