July 16, 2025 02:05:56 am

विकसित भारत संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुंच रही है, मुनीश सैनी

Loading

विकसित भारत संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुंच रही है, मुनीश सैनी

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत धनौरी नेशनल इंटर कॉलेज में ओबीसी मोर्चा सहप्रभारी उत्तर प्रदेश मुनीश सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया है की भाजपा सरकार ने गरीबों,किसानों,छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ ही बड़े शहरों तक ही सीमित होता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छोटे- छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वीडियो के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि जहां बाकी सभी लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से उनकी गारंटी शुरू होती है। भारत को एक विकसित देश बनाने मे उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है।

प्रधानमंत्री ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है की विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषतौर पर छोटे शहरों में पहुंच गई है। उनकी सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां और उसका हल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ने कहा है की उनकी यह यात्रा 15 नवंबर को शुरू हुई थी उनकी सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन उनकी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी।

बता दे प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में लोगों को केंद्र सरकार योजनाओं के बारे में बताना और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है।

इस दौरान जिले भर के समस्त अधिकारीगणों सहित कलियर विधानसभा क्षेत्र से मण्डल अध्यक्ष पंकज पाल, आदित्य रोड, सुरेश सैनी, अभिनव कुमार, राजबाला, रोमा देवी, सहित सैकड़ों पुरुषों एवं महिलाये शामिल हुई है।

प्रमुख खबरे