दहेज हत्या में फरार पति को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
![]()
दहेज हत्या में फरार पति को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर नवादा निवासी दीपक कुमार पुत्र मित्तल अपनी पत्नी दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहा था कलियर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया है कि मृतक के पिता जयदर्थ पुत्र सुग्गन निवासी बंदर जुड़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री शशि की शादी दीपक कुमार पुत्र मित्तल निवासी हबीबपुर नवादा थाना पिरान कलियर के साथ हुई थी उन्होंने बताया की उसकी पुत्री शशि को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और अब उसके ससुरालयों ने उसकी हत्या कर फरार हो गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 304 के तहत आरोपियों के विरुद्ध का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेम दत्त भारद्वाज एएसआई केसर सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार