December 16, 2025 09:43:05 am

सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर पुल के निचे 30 वर्षो से बने सेफ्टी गार्ड को हटाने की सिंचाई विभाग से लगाई ग़ुहार, दिया पत्र

Loading

सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर पुल के निचे 30 वर्षो से बने सेफ्टी गार्ड को हटाने की सिंचाई विभाग से लगाई ग़ुहार, दिया पत्र

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । नगर पंचायत कलियर सभासद नाजिम त्यागी ने अधिशासी अभियंता उत्तरीखंड गंगा नहर रूडकी पत्र
देकर पिरान कलियर में नई गंगनहर पुल के सेफ्टी गार्ड पिलर के बाहर की बनी ( गोलाई ) को हटाये जाने के सम्बन्ध में एक पत्र सोपकर मांग की है।

सभासद नाजिम त्यागी ने बताया है। कलियर एक धार्मिक स्थल है यहा पर आये दिन देश-विदेश से हजारो जायरीन आते हैं।और गगनहर में नहाने के लिए उतर जाते हैं।लेकिन नई गंगनहर के उपर बने पुल के पिलर के बाहर के सेफ्टी गार्ड के रूप मे गोलाई बनाई गई थी जिसको , गैंगनहर तैयार होने के बाद सिंचाई विभाग को यह तोड़नी थी लेकिन उसे टाइम क्या स्थिति रही होगी उसको हटा नहीं पाए थे पिलर के बाहर बनी गोलाई की वजह से यहां पर गंगनहर के पानी का तेज बहाव रहता है जिससे बाहर से आने वाले जरीन अनजान होने से पानी के तेज बहाव मे जाने से सैकड़ो की तादाद में जयरीनो की मौत हो चुकी है लेकिन सिंचाई विभाग की और से लगभग 30 वर्षो से नही हटाया गया है। जिस कारण पानी का बहाव तेज होता है । और नहाने के लिए जायरीनो की बहुत ज्यादा भीड़ नहर पर रहती हैऔर जायरीन पानी का तेज बहाव को देख आकर्षित होते रहते है और नहाने चले जाते है | और इसी कारण आये दिन जायरीन व क्षेत्र के लोगो की दुर्घटनाएं होती रहती है ।

सभासद नाजिम त्यागी ने अधिशासी अभियंता उत्तरी गंग नहर से अपील करते हुए कहां है कि गंगनहर में कार्य होने के कारण नहर में पानी बंद है आपसे विनर्म निवेदन है की नहर के पुल के निचे पिलर के बाहर बने सेफ्टी गार्ड की गोलाई को तुडवाने की कृपा करे | जिससे जायरीनो व क्षेत्र के लोगो को दुर्घटनाओ से निजात मिल सके।

प्रमुख खबरे