सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर पुल के निचे 30 वर्षो से बने सेफ्टी गार्ड को हटाने की सिंचाई विभाग से लगाई ग़ुहार, दिया पत्र
![]()
सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर पुल के निचे 30 वर्षो से बने सेफ्टी गार्ड को हटाने की सिंचाई विभाग से लगाई ग़ुहार, दिया पत्र
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । नगर पंचायत कलियर सभासद नाजिम त्यागी ने अधिशासी अभियंता उत्तरीखंड गंगा नहर रूडकी पत्र
देकर पिरान कलियर में नई गंगनहर पुल के सेफ्टी गार्ड पिलर के बाहर की बनी ( गोलाई ) को हटाये जाने के सम्बन्ध में एक पत्र सोपकर मांग की है।

सभासद नाजिम त्यागी ने बताया है। कलियर एक धार्मिक स्थल है यहा पर आये दिन देश-विदेश से हजारो जायरीन आते हैं।और गगनहर में नहाने के लिए उतर जाते हैं।लेकिन नई गंगनहर के उपर बने पुल के पिलर के बाहर के सेफ्टी गार्ड के रूप मे गोलाई बनाई गई थी जिसको , गैंगनहर तैयार होने के बाद सिंचाई विभाग को यह तोड़नी थी लेकिन उसे टाइम क्या स्थिति रही होगी उसको हटा नहीं पाए थे पिलर के बाहर बनी गोलाई की वजह से यहां पर गंगनहर के पानी का तेज बहाव रहता है जिससे बाहर से आने वाले जरीन अनजान होने से पानी के तेज बहाव मे जाने से सैकड़ो की तादाद में जयरीनो की मौत हो चुकी है लेकिन सिंचाई विभाग की और से लगभग 30 वर्षो से नही हटाया गया है। जिस कारण पानी का बहाव तेज होता है । और नहाने के लिए जायरीनो की बहुत ज्यादा भीड़ नहर पर रहती हैऔर जायरीन पानी का तेज बहाव को देख आकर्षित होते रहते है और नहाने चले जाते है | और इसी कारण आये दिन जायरीन व क्षेत्र के लोगो की दुर्घटनाएं होती रहती है ।
सभासद नाजिम त्यागी ने अधिशासी अभियंता उत्तरी गंग नहर से अपील करते हुए कहां है कि गंगनहर में कार्य होने के कारण नहर में पानी बंद है आपसे विनर्म निवेदन है की नहर के पुल के निचे पिलर के बाहर बने सेफ्टी गार्ड की गोलाई को तुडवाने की कृपा करे | जिससे जायरीनो व क्षेत्र के लोगो को दुर्घटनाओ से निजात मिल सके।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार