प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान की स्वीकृत करवाने के एवज मे दस हजार की रिश्वत लेते ग्राम प्रधान रंगे हाथ गिरफ्तार
![]()
प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान की स्वीकृत करवाने के एवज मे दस हजार की रिश्वत लेते ग्राम प्रधान रंगे हाथ गिरफ्तार
तहलका वन न्युज ब्यूरो
किच्छा । उधमसिंह नगर के भंगा गांव की ग्राम प्रधान को विजिलेंस की टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल को स्वीकृति करने के लिए ₹20000 की रिश्वत मांग रही थी जिसमें पीड़ित ने विजिलेंस टीम को सूचना देकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया था विजिलेंस की टीम ने ग्राम प्रधान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ हल्द्वानी लेकर चली गई है।
जानकारी के मुताबिक गांव की ही रहने वाली एक महिला ने विजिलेंस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था। वह पुलभट्टा क्षेत्र के स्थित भंगा गांव की रहने वाली है और बहुत गरीब है।गांव में प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा योजना दी गई थी वह भी बहुत करीब है और उसका उसके पास मकान भी नहीं है।गांव की ही प्रधान पूजा वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अंतर्गत मेरे मकान की स्वीकृति करने की आवाज में ₹20000 की डिमांड कर रही थी शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत हल्द्वानी में स्थित विजिलेंस कार्यालय को एक प्रार्थना पत्र देकर की थी विजिलेंस टीम द्वारा मामले की जानकारी जुटा गई।जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाया गया विजिलेंस टीम द्वारा ट्रिप टीम का एक गठन किया गया जिसमें देर शाम ट्रैप तीन किच्छा पहुंचकर ₹10000 की रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान को मौके पर ही गिरफ्तार हल्द्वानी ऑफिस लेकर पहुंची।इसके साथ आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान