अवैध तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,7 जिंदा कारतूस भी बरामद
![]()
अवैध तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,7 जिंदा कारतूस भी बरामद
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

झबरेड़ा । झबरेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को तमंचा सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा निर्देशानुसार मादक पदार्थों व अपराधियों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के गांव झबरेड़ी के पास मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया पर उक्त आरोपी दोनों बाइक को वापस मोड़कर भागने लगे पुलिस ने दौड़कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सोरण पुत्र पुष्पेंद्र निवासी बोपाडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और दूसरे आरोपी ने अपना नाम युवराज उर्फ गोलू पुत्र रविंदर निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर बताया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान आरोपी सोरण के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस 15 बोर एवं आरोपी युवराज से एक देसी अवैध तमंचा 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं ।

दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास
दोनों आरोपियों की अपराधिक इतिहास की जानकारी होने पर आरोपी सोरण द्वारा पूछताछ में थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर से हत्या के मामले में व थाना बहादराबाद से लूट के मामले में एवं थाना झबरेड़ा से वर्ष 2020 में लूट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है
वही आरोपी युवराज द्वारा पूछताछ में थाना सदर बाजार सहारनपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर कोतवाली मंगलौर आदि से पूर्व में लड़ाई झगड़े के मामलो में जेल जाना बताया गया है। दोनो आरोपियों के अपराधिक इतिहास के विषय में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार