सफलता::कलियर पुलिस ने 12 घंटे में ही घर से लापता हुए तीन नाबालिक बच्चों को तलाश कर परिजनों के किया है सुपुर्द
![]()
सफलता::कलियर पुलिस ने 12 घंटे में ही घर से लापता हुए तीन नाबालिक बच्चों को तलाश कर परिजनों के किया है सुपुर्द
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर पुलिस ने घर से मेला देखने निकले तीन नाबालिग बच्चों को ज्वालापुर से सकुशल बरामद कर सफलता प्राप्त की है।और बच्चो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि इमाम सहाब रोड निवासी तीन बच्चे घर से मेला देखने के लिए निकलें थे । लेकिन वह अपने घर नही पहुंचने पर परिजनों को बच्चों की चिंता हुई और उनको तलाश करने के लिए परिवार की एक महिला गई पर जब वह भी वापस घर नही तो नाजिम पुत्र लतीफ ने थाने में तहरीर देखकर बताया था कि उसका एक बच्चा व उसके भाई के दो बच्चे और उसकी भाभी घर से गायब हो गए हैं जिनको काफी तलाश किया पर वह नहीं मिले।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन कर बच्चों की तलाश सुरु की मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र मे लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए। ज्वालापुर पुलिस की मदद से तीनों बच्चो अब्दुल्ला पुत्र नाजिम,समद,सुफियान पुत्र समीम को जटवाड़ा पुल ज्वालापुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस गायब महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरिक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा, कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली,हेड़ कांस्टेबल भीम दत्त,जितेंद्र सिंह,ताजवर चौहान,आनंद रावत कोतवाली ज्वालापुर आदि सामिल रहें।

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार