नशा तस्करी में फरार चल रहे एक आरोपी को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार

नशा तस्करी में फरार चल रहे एक आरोपी को कलियर पुलिस ने किया है गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । नशा तस्करी में फरार चल रहे आरोपी को कलियर पुलिस में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि 5 मार्च 2023 को नशा तस्करी में लिफ्ट अमित चंदेल, आकाश चंदेल, सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिसमें एक आरोपी शुभ उर्फ़ शुभम अग्रवाल मौके से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा नशा तस्करी में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कलियर थाना अंतर्गत इमली खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए फरार चल रहे है। शुभ उर्फ़ शुभम अग्रवाल निवासी आवास विकास कॉलोनी मंडावर बाईपास जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड प्रदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि 2025 तक नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, चरस, गांजा,स्मेक व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान टीम द्वारा पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करी मे लिप्त तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिसमें मौके से फरार शुभ उर्फ़ शुभम अग्रवाल निवासी मकान नंबर 21 गोविंदपुरी आवास विकास जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है 5 मार्च 2023 को नशा तस्करी में गिरफ्तार सभी Involved के कब्जे से 60000 नशीली गोलियां व 2000 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए थे जिसमे उक्त आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी आदि शामिल रहे हैं।