जुगाड़ रेहड़ी को रोड पर चलाई तो होगी सीज, हरिद्वार पुलिस ने अभियान चलाकर नो जुगाड़ गाड़ी को किया सीज
![]()

जुगाड़ रेहड़ी को रोड पर चलाई तो होगी सीज, हरिद्वार पुलिस ने अभियान चलाकर नो जुगाड़ गाड़ी को किया सीज
तहलका1 न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । कुछ वर्षों से जनपद हरिद्वार व उत्तराखंड में बाइक व स्कूटर के इंजन से जुगाड़ गाड़ी बनाकर अवैध तरीके से चलाने का प्रचलन बड़ी तेजी से हुआ है इन जुगाड़ गाड़ी से जुगाड़ स्वामियों द्वारा लोहे के सरिए, लोहे के गाटर, सीमेंट, ईट,लोहे के सरिए लोहे के गाटर सीमेंट ईंट व अन्य सामग्री लोड कर मेन बाजार बाजारों व सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं इन जुगाड़ गाड़ी से ओवरलोड लोडिंग होने से जनपद हरिद्वार में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है जिसमें सेकड़ो लोगों की जान जा चुकी है यह बाइक व स्कूटर के इंजनों द्वारा बनाया गया in जुगाड़ गाड़ी अवैध तरीके चलाई जा रही है जिसमे लापरवाई की हद तो तब हो जाती जब यह जुगाड़ गाड़ी बिना पोलूशन अन्य कागजात के बेधड़क चल रहे थे। जिसका हरिद्वार पुलिस ने सज्ञान लेकर ऐसे इंजनों से बनाए गए जुगाड़ गाड़ी को पकड़ कर सीज करने की कार्रवाई के लिए पिछले दो-तीन दिन से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा थ आज हरिद्वार पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर जनपद व देहात क्षेत्र से मंगलौर, सालियर, सिडकुल, गगनहर, सिविल लाइन रुड़की कोतवाली द्वारा अभियान चलाकर नो जुगाड़ गाड़ी को पकड़ कर चीज करने की कार्रवाई की गई है पुलिस का यह आज प्रथम अभियान था पुलिस द्वारा व सीपीयू व जुगाड़ गाड़ी की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। और और ऐसे वाहनों के खिलाफ सीज करने की सख्त सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र