July 9, 2025 10:07:20 pm

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Loading

कावड़ पटरी पर पेड़ गिरने से शिव भक्तो को उठानी पड़ी परेशानी,वन विभाग की टीम ने चार घंटे मे उठाया गिरा पेड़

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तहलका1न्यूज़ ब्यूरो
कृष्ण पुरी गोस्वामी

धनौरी।मंगलवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर फंखे से झूलते शव को नीचे उतारा।पंचनामा भरकर शव को पीएम के जिला चिकित्सालय भिजवाया।बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर मे मंगलवार सुबह एक पच्चीस वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी अनुसार गांव ममरेज थाना नवाबगंज जनपद फरुखाबाद यूपी निवासी पच्चीस वर्षीय युवक उमेश कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चो सहित पिछले तीन माह से दौलतपुर मे किराए के मकान मे रह रहा था।युवक व उसका बड़ा भाई अखलेश कुमार दौलतपुर स्थित के एस एस नामक कम्पनी मे कार्यरत थे।युवक के भाई अखलेश ने बताया कि कुछ दिनों से उसके भाई व उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था।उसकी पत्नी करीब एक हफ्ता पहले अपने मायके चली गई थी।आज मंगलवार सुबह दोनो के बीच फोन पर कुछ बातचीत हुई।अखलेश कुमार ने बताया कि कुछ देर बाद घर से उसके पास फोन आया कि उमेश कुमार आत्महत्या करने की बात कह रहा है।फोन सुनते ही मैं उसके कमरे की और दौड़ पड़ा।उसका गेट बंद था।खिड़की झांक कर देखा तो वह छत के फंखे से झूल रहा था।तभी पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।इस बावत थाना बहादराबाद मे तैनात एस आई विजय प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कमरे का गेट तोड़कर छत के फंखे से झूलते हुए युवक उमेश कुमार का शव नीचे उतारा।पंचनामा भरकर उसके शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

वही तीन दिन से लगातार हो रही आफत की बारिश से लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।वही धनौरी बहादराबाद काँवड़ पटरी देर रात एक पेड गिरने से करीब चार घंटे बाधित रही।इस कारण काँवड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारी नदारद रहे।
क्षेत्र मे हो रही भारी बारिश के चलते दौलतपुर गांव के समीप धनौरी बहादराबाद काँवड़ पटरी पर देर रात लगभग चार बजे एक भारी भरकम पेड आ गिरा।जिस कारण काँवड़ पटरी पुरी तरीके से अवरुद्ध हो गई।इस दौरान अपने गंतव्य की ओर लौट रहे कावड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके से प्रशासनिक कर्मचारी पूरी तरह से नदारद रहे कुछ कांवड़ियों ने कुछ कांवरियों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही धनौरी वन चौकी पर तैनात वन दरोगा नरेंद्र सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पेड़ को काट कर कांवड़ पटरी से हटाया।तब जाकर काँवड़ पटरी पर आवागमन सुचारु रुप से चालू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे